मोदी की फिल्म का मामला सुप्रीम कोर्ट में, 8 अप्रैल को सुनवाई

0
560
Narendra Modi, vivek oberoi, Film,Release
Narendra Modi Film Poster

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज का मामला सुप्रीम कोर्ट पंहुच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति एसएस बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। कांग्रेस के नेता अमन पंवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका दर्ज की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनुसंघवी सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता का पक्ष प्रस्तुत करेंगे। ये फिल्म पहले 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे अगले सप्ताह, यानी 12 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।

इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की दो याचिकाएं दिल्ली और मुंबई के उच्च न्यायलयों में खारिज हो चुकी हैं। दिल्ली और मुंबई के बाद अब मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से भी इसी आश्य की याचिका खारिज हो चुकी है। मप्र उच्च न्यायलय की इंदौर पीठ में ये याचिका दर्ज की गई थी, जिसे खारिज किया गया जा चुका है। चुनाव आयोग में भी ये मामला पंहुचा था। कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने इस फिल्म की रिलीज को चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन माना था, लेकिन चुनाव आयोग ने इस आरोप को मानने से मना करते हुए फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। कानूनी रुप से फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ होने के बाद भी इस शुक्रवार को इस फिल्म के रास्ते में सेंसर बोर्ड की बाधा बन गई। सेंसर बोर्ड से समय पर सार्टिफिकेट जारी न हो पाने की वजह से फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका और इसे एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ गया। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में मामला पंहुचने के बाद फिल्म के भविष्य पर फिर से आशंका की तलवार लटक गई है। सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने पर फिल्म की टीम का कहना है कि सर्वोच्च अदालत का फैसला स्वीकार होगा।