मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बुधवार दोपहर बाद जारी विज्ञप्ति में कहा है कि देहरादून शहर में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले आशारोड़ी में 17 मि.मी., मोहकमपुर में 15.1 मि.मी. तथा करनपुर में 6.5 मि.मी. वर्षा हो चुकी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे नदियों को जलस्तर में बढ़ोतरी होगी और शहरों में जलभराव हो सकता है।भारी वर्षा से शहर की गलियों और सड़कों पर अतिवृष्टि के कारण बहाव तेज रहेगा। अचानक भारी बारिश के कारण समस्या हो सकती है। उन्होंने आग्रह किया है कि लोग निचले इलाकों में न जाएं





















































