बैठक में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा

0
407
हरिद्वार, समर्पण जन कल्याण संगठन की एक बैठक संस्था के कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। यह मेला 17 जुलाई से आरंभ होगा, जबकि इसका औपचारिक उद्घाटन 21 जुलाई को होगा।
बैठक में संजय अरोड़ा, अजय सिंघल, अभय पुंडीर और डॉ. रामशुभग को संगठन का संरक्षक नियुक्त किया गया। सचिन पंडित और मनोज मेहरा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि संदीप गोयल एवं धर्मेंद्र पुरी संगठन मंत्री बनाए गए। बताया गया कि कांवड़ शिविर में रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्य सहयोगी हैं।
रुड़की केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, सचिव अवनीश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष संजीव गोयल और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रेणु जैन, सचिव डॉ. संजीव गर्ग एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अशंक ऐरन ने बताया कि, “हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर्पण जन कल्याण संगठन के साथ मिलकर शिविर में सहयोग करेंगे।”
समर्पण जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल एवं कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि, “शिविर में सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, सभी सदस्य दायित्व निभाने में जुटे हैं।” संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि, “मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की ओर से चिकित्सकों की एक टीम शिविर में 24 घंटे मौजूद रहेगी जो यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी।”
संस्था के एंबुलेंस प्रभारी अजय सैनी ने बताया कि, “शिविर में 24 घंटे एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी, जिससे किसी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत अस्पताल भेजा जा सके।”