नैनीताल नगर के प्रमुख व्यवसायी दिनेश अग्रवाल की पुत्री मनीषा अग्रवाल वैज्ञानिक बन गई हैं। उनका चयन नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाईजेशन नई दिल्ली में साइंटिस्ट-बी के लिए हुआ है।
इसरो के सहायक निदेशक एनसी भुयान द्वारा पत्र के माध्यम से मनीषा अग्रवाल को यह जानकारी दी गई है। पत्र मिलने के बाद से घर में खुशी की लहर है। मनीषा के पिता दिनेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016 में मनीषा ने सीआरबी इसरो परीक्षा में हिस्सा लिया था जो उसने उत्तीर्ण कर ली।
अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों एमटेक प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में भी मनीषा ने आइआइटी कुरुक्षेत्र कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।





















































