पोषण योजना को प्रभावी बनाएं :  स्मृति ईरानी

0
382
देहरादून,  केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुरूप दून पहुंची। यहां उन्होंने पोषण योजना की कार्य समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और राज्य महिला बाल एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही।
स्मृति ईरानी ने पोषण योजना को प्रभावी बनाने के लिए और अधिक तेजी से काम करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री ने सीएम और बाल कल्याण राज्य मंत्री को कहा कि वह राज्य के दूरस्थ और सीमान्त  क्षेत्रों में योजना का लाभ पहुचाना सुनिश्चित करें। नवजात बच्चोें व गर्भवती महिलाओं को अच्छा पोषण मिल सके इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ट्रेनिंग दिए जाने और खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने के निर्देश भी दिए।
केन्द्रीय मंत्री ने राज्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। हालांकि राज्य में अब तक कुपोषण से मौत जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। मगर इस योजना का माड्यूल लागू करने की बात कही। जिन बच्चों के माता पिता नहीं है ऐसे बच्चों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए।
इस योजना के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाली आंगनवाड़ी की कार्य कत्रियों को इसके लिए ट्रेनिंग दी जाए क्योंकि वही इन महिलाओं और बच्चों से सीधा सम्पर्क में रहती हैं। राज्य महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने राज्य में लिंगानुपात और पोषण योजना की विस्तृत रिपोर्ट दी।