गंगा में जा रहे गंदे नालों के पानी को लेकर लोगों में आक्रोश

0
654

ऋषिकेश,  केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा को प्रदूषण मुक्त किए जाने की योजना का ऋषिकेश में उल्लंघन हो रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों में केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध रोष व्याप्त है।

ढालवाला से शीशम झाड़ी होते हुए गंगा में जा रहे गंदे नाले के कारण स्थानीय नागरिकों का जीना भी दूभर हो गया है। जिन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीध्र गंगा में पड़ने वाले गंदे नाले को ना रोका गया तो, वह आंदोलन करेंगे।

शीशम झाड़ी स्थित स्वतंत्रतानंद आश्रम के प्रबंधक जयप्रकाश द्विवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, :ढालवाला से शीशम झाड़ी होते हुए सीधे गंगा में जा रहे गंदे पानी के कारण गंगा में नहाना तो दूर जल का आचमन करना भी दूभर हो गया है। जय प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि, “उन्होंने इस गंदे नाले को रोकने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सहित संबंधित विभाग को भी कई पत्र लिखे हैं लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एक माह के अंदर यदि गंदे नाले को गंगा में प्रवाहित होने से रोका नही गया, तो वह गंगा प्रदूषण विभाग के कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगे।”