कश्मीर घाटी में धीरे धीरे लौट रहा पटरी पर जनजीवन

0
452
Representational Image

श्रीनगर, कश्मीर घाटी में धीरे धीरे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। शनिवार को कश्मीर घाटी में श्रीनगर सहित विभिन्न इलाकों में लगाए गए प्रतिबंध रविवार को हटा लिया गए थे। रविवार की तरहं सोमवार को भी कुछ सवेदंशील इलाकों को छोड़कर शेष पूरी कश्मीर घाटी में दिन में कहीं कोई पाबंधी नहीं है। सार्वजनिक वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के नीजि वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वहीं अलगाववादियों तथा आतंकियों की धमकियों के बावजूद दुकानदार सुबह शाम अपनी दुकानें खोल रहे हैं और लोग भी बिना किसी ड़र के खरीदारी कर रहे हैं।

इस दौरान घाटी के सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और शनिवार को हुए आतंकी हमलों के बाद घाटी की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।  सोमवार को भी कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में अब दिन में कोई पाबंधियां नही हैं। लोगों को कहीं भी आने-जाने की खुली छूट दी गई है। इस दौरान सुबह-शाम छोटी से लेकर बड़ी दुकानें खुल रही हैं। रेहड़ी-फड़ी वाले व जमीन पर सामान लगाकर बेचने वाले अपना सामान लेकर लोगों को बुलाते हुए दिखाई दे रहें हैं।

रोज़ाना की तरहं सेब की मंडियां भी लग रही हैं। वहीं लोग भी बिना किसी डर के अपने घरों से बाहर निकल अपनी जरूरत का खरीदते नजर आए। कार्यालयों में भी उपस्थिति सामान्य से अधिक ही देखी जा रही है। प्रशासन द्वारा जल्द ही श्रीनगर समेत कुछ और कस्बों में मोबाइल सेवा बहाल कर दी जाएगी। इस सबके बावजूद जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है। सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।