बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण जोशीमठ से आगे मारवाडी के समीप बंद हो गया है। बीआरओ का कहना है मलबा व बोल्डर काफी मात्रा में होने के कारण देर शाम तक ही मार्ग खोला जा सकता है। वहीं, जनपद में हो रही भारी वर्षा के कारण मार्ग खुलने में मुश्किलें आ रही है।
शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मारवाडी के पास भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास तो किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण मार्ग खुलने में दिक्कतें आ रही है। भूस्खलन के कारण मार्ग खोलने में समय लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि बीआरओ की मशीनें तथा मजदूर मार्ग को खोलने का प्रयास कर रहे हैं।





















































