देवभूमि उत्तराखंड में बर्फबारी कम होने से स्कीइंग करने वाले मायूस हो गए हैं। इसके चलते विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में 23 फरवरी से होने वाले नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 को रद्द कर दिया गया है।
यह जानकारी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी है। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर इस बार शीतकाल में बर्फबारी कम होने का असर प्रदेश के जनपद चमोली स्थित विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में भी हुआ है। इसलिए यहां 23 से 26 फरवरी तक होने वाले नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 को रद्द कर दिया गया है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस संबंध में स्की एंड स्नो बोर्ड उत्तराखंड ने स्की और स्नो बोर्ड इंडिया की सभी संबद्ध इकाइयों को भी नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 के रद्द होने की सूचना दे दी है।
उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 के लिए सरकार ने पूरी तैयारियां थीं, लेकिन मौसम के साथ न देने के कारण बर्फबारी की खराब स्थिति को देखते हुए नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द करना पड़ा है।





















































