कांवड़ मेला: दो स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जुलाई से

0
969

कांवड़ मेले में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए रेलवे की ओर से कांवड़ स्पेशल ट्रेनें संचालित की गई हैं। दिल्ली-हरिद्वार के बीच जहां दस जुलाई से एक पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही है वहीं 15 से 21 जुलाई तक दो और ट्रेनें संचालित होंगी। इधर रूटीन ट्रेनों में भी कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।

दिल्ली-हरिद्वार ट्रेन 10 जुलाई से ट्रैक पर दौड़ रही है। यह ट्रेन देर रात 12.45 बजे रुड़की पहुंचती है। अप में हरिद्वार-दिल्ली का रुड़की पहुंचने का समय तड़के 3.13 बजे निर्धारित है। अप और डाउन में इस ट्रेन का रुड़की स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज है। इसके अलावा हरिद्वार-दिल्ली के बीच 64557 डाउन और 64558 अप के अलावा, 04060 अप-डाउन 15 से 21 जुलाई तक संचालित होंगी। 64557 डाउन दिल्ली से चलकर 11.08 बजे रुड़की पहुंचेगी, जबकि अप में 64558 देर रात 2.42 बजे हरिद्वार से रुड़की आएगी। इसका भी स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज है। 04060 अप-डाउन में गजरौला होते हरिद्वार आएगी। जबकि वापसी रुड़की होकर करेगी।
कांवड़ स्पेशल के अलावा रुटीन ट्रेनों में भी बड़ी तादाद में कांवड़ पहुंच रहे हैं। स्टेशन पर ट्रेन के आते ही बम-बम भोले की गूंज सुनाई पड़ रही है। हालांकि रेलवे की ओर से ट्रेनों की छतों पर कांवड़ियों को चढ़ने से रोका जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि कांवड़ स्पेशल के संचालन से शिवभक्तों को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर साफ-सफाई, सुरक्षा आदि के विशेष इंतजाम किये गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
रेलवे की ओर से जोधपुर और बीकानेर से हरिद्वार के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इनके फेरे भी बढ़ाए गए हैं। 04831 और 04832 जोधपुर-हरिद्वार जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल के 22 फेरे और 04735 और 36 बीकानेर-हरिद्वार बीकानेर साप्ताहकि के 24 फेरे का संचालन होगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि 04831, 22 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से दोपहर डेढ़ बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.45 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 04832, 23 जुलाई से एक अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से शाम पौने पांच बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न पौने बारह बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ज्वालापुर स्टेशन पर भी रुकेगी।
ट्रेन 04735 बीकानेर-हरिद्वार 14 जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बीकानेर से शाम पौने आठ बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 04736, 15 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार से रात 7.50 पर प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 9.25 पर बीकानेर पहुंचेगी।