कलंक को लेकर कलह बढ़ी

0
664

मुंबई,  कहा जाता है कि जब कोई फिल्म सफल हो जाती है, तो उस सफलता का श्रेय लेने वालों में होड़ मच जाती है और जब कोई फिल्म असफल हो जाती है, तो उसके नाम मात्र से भी सब दूर भागते हैं।

बाक्स आफिस पर बुरी तरह से असफल रही करण जौहर की फिल्म कलंक का मामला भी कुछ ऐसा ही होता जा रहा है। 150 करोड़ से ज्यादा के बजट की इस फिल्म का बाक्स आफिस पर बंटाढार हुआ, तो सबसे पहले संजय दत्त की नाराजगी सामने आई और अब फिल्म का निर्देशन करने वाले अभिषेक वर्मन के प्रति कंपनी में नाराजगी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म के निराशाजनक नतीजों के बाद करण जौहर के साथ अभिषेक वर्मन की बातचीत नहीं हुई है।

करण जौहर लंदन गए हैं और सूत्र बता रहे हैं कि उन्होंने फिल्म की क्रिएटिव टीम के साथ एक मुलाकात की, जिसमें कलंक के नतीजों को लेकर चर्चा हुई और अभिषेक वर्मन को इस मीटिंग में नहीं बुलाया गया। कंपनी की क्रिएटिव टीम ने इन खबरों पर भी गौर किया, जिनमें कहा गया था कि वरुण धवन और अभिषेक के बीच गंभीर मतभेद थे। संजय दत्त की नाराजगी के मामले की भी इस मीटिंग में चर्चा हुई।

करण जौहर की कंपनी के इतिहास की सबसे खराब फिल्म के तौर पर दर्ज हुई कलंक बाक्स आफिस पर अस्सी करोड़ की कमाई भी नहीं कर सकी।