शनिवार को टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर ब्लॉक में गजा क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया। युवती को घायल अवस्था में नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
गजा के नजदीकी जयकोट गांव निवासी आशा को करीब 10 बजे गजा बाजार में सिलाई सीखने के लिए आई थी। इसी दौरान एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा।
लोगों ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को नरेंद्रनगर अस्पताल भेजा। नायब तहसीलदार गंभीर सिंह कोहली ने बताया कि, “पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है, उसकी पहचान कराई जा रही है। आरोपी युवक बाहर का बताया जा रहा है।”


















































