बकायादारों के खिलाफ जल संस्थान का अभियान जारी

0
700

ऋषिकेश। जल संस्थान ने बकायादारों के खिलाफ तीर्थ नगरी में जोरदार अभियान शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे चल रहे अवैध कनेक्शनों को चलाने वालों के खिलाफ भी विभाग ने अपनी नजरें टेड़ी कर ली हैं। मार्च फाइनल नजदीक आते ही जल संस्थान हरकत में आ गया है।

शुक्रवार को विभाग की टीम ने हरिद्वार रोड़, मनीराम रोड़, अद्ववेतानंद मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों में पानी के बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए कनेक्शन काटे। अभियान के तहत बकाएदारों से जल कर के अवशेष की वसूली भी की गई। शुक्रवार को जल संस्थान कर्मियों ने पानी के बकाएदारों के खिलाफ जल कर को लेकर अभियान चलाया।
जलकल अभियंता एवीएस रावत ने बताया कि पानी के बिलों के बकाएदारों से भुगतान को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बकाएदारों से अवशेष जल कर वसूली के लिए माह अंत तक अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि फरवरी माह मे बकायादारों के खिलाफ विभाग ने अभियान शुरू किया था जोकि मार्च माह के मध्य आते-आते पूरी गति पकड़ गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिन अभियान और रफ्तार से चलाया जायेगा।