अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म जग्गा जासूस की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई है। इस घोषणा के मुताबिक, अब ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। इसी दिन पहले से श्रीदेवी की फिल्म मॉम और श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना के रिलीज होने की तारीख घोषित है। इतना ही नहीं, हुमा कुरैशी को लेकर बनी गुरिंदर चड्ढा की फिल्म वायसराय हाउस की रिलीज डेट भी यही है।
ऐसे में जग्गा जासूस को बॉक्स ऑफिस पर तीन दूसरी फिल्मों के साथ मुकाबला करना पड़ेगा। इससे पहले तक जग्गा जासूस को अप्रैल में रिलीज करने की घोषणा की गई थी। अनुराग बसु ने कई दिनों पहले ही संकेत दे दिए थे कि फिल्म को जुलाई से पहले रिलीज नहीं किया जा सकता। ये फिल्म पहले दिसम्बर में रिलीज होने वाली थी, उसके बाद से अब तक चार बार इसकी रिलीज डेट बदली जा चुकी है।
जानकार मान रहे हैं कि 14 जुलाई की रिलीज डेट को भी अंतिम नहीं माना जा सकता। फिल्म के हीरो रणबीर कपूर, जो पहली बार इस फिल्म के सहनिर्माता भी हैं, इन दिनों राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग से दो दिन का वक्त निकालकर रणबीर ने जग्गा जासूस की शूटिंग भी की। खास बात ये थी कि रणबीर के साथ कटरीना ने भी शूटिंग में हिस्सा लिया। कटरीना हाल ही में यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा के लिए सलमान खान के साथ शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा करके आस्ट्रिया से मुंबई लौटी हैं। दिलचस्प बात ये कि दिसम्बर में क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर की संजय दत्त पर बनी फिल्म और कैटरीना-सलमान के साथ यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा है का टकराव होना तय माना जा रहा है।


















































