नैनीताल,  कोरोना वायरस की दहशत के बीच नैनीताल पहुंचे इटली के दोनों सैलानी स्वस्थ हैं। यह दोनों गुरुवार को यहां पहुंचे। यह दोनों मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईकोर्ट के निचले गेट के पास के एक होटल में ठहरे हैं। मल्लीताल कोतवाली ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी थी। इस पर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल और डॉ. अभिनव गंगोला के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने होटल में उनकी जांच की।
डा. दुग्ताल ने बताया कि करीब 50 से 60 की उम्र के महिला-पुरुष इटली के नागरिक हैं। दोनों 13 फरवरी को इटली से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उनकी कोरोना को लेकर जांच हुई। वह होटल में चाय पीते मिले। उनमें किसी तरह का संक्रमण नहीं दिखा। लिहाजा कोई डर न फैले, इसलिए उनके किसी तरह के नमूने भी नहीं लिए गए। अलबत्ता, उन पर नजर रखी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने कहा कि पुलिस की सूचना पर उनकी सामान्य जांच की जा रही है।उल्लेखनीय है कि चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस के सर्वाधिक संक्रमण की खबरें हैं । भारत में इटली के 15 नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत किसी कोरोना प्रभावित मरीज के आने की स्थिति में की जाने वाली  कार्रवाई की  मॉक ड्रिल की गई। 
         
                





















































