गांव का नाम बताने से आखिर क्यों कतराते हैं लोग

0
640

ऊधमसिंह नगर, अपना परिचय देने से आखिर क्यों इस गांव के लोग कतराते हैं, और अपने गांव का नाम बदलने की लगातार शिफारिसे करते रहते हैं, ये एक अजीब ही चौकाने वाला मामला है, लेकिन ये हकिकत है जनपद उधमसिंह नगर के ही एक गांव की जहां लोग आज भी अपने गांव और तहसील का नाम बदलने के लिए प्रयासरत हैं।

किसी से परिचय होते समय आपका नाम, गांव या शहर का नाम पूछना स्वाभाविक है। लेकिन भारत में एक गांव ऐसा है जहां के निवासियों को गांव का नाम बताते हुए शर्म आती है। जी हां, उत्तराखंड जनपद ऊधमसिंह नगर में एक गांव ऐसा ही है, जिसका नाम और पता बताने में गांव के स्थानीय लोगों को शर्म आती है।

अक्सर इस गांव के लोगों का गांव का नाम बताने पर मजाक भी उड़ाया जाता है। दरअसल इस गांव का नाम गांव-झगड़पुरी, पोस्ट ऑफिस-झगड़पुरी, तहसील-गदरपुर और जिला-ऊधमसिंह नगर। जी हां, सुनने में ये आप को अजीब लग रहा होगा पर गदरपुर के झगड़पुरी गांव का ये ही पूरा पता है और इस गांव में 3000 लोग रहते हैं।

जब गांव के बेरोजगार युवा किसी फैक्ट्री में नौकरी मांगने जाते है तो उनके गांव के पते के आधार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। लिहाजा गांव के प्रधान और स्थानीय लोग अब राज्य और केंद्र सरकार से अपने गांव को नाम बदलने की मांग कर रहे हैं।