कोरोना से जंग: बीएचईएल ने बनायी सेनिटाइजिंग स्प्रे मशीन 

0
499
बीएचईएल
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से सारे विश्व में फैल रहा है। इसी के चलते बीएचईएल ने एक सेनिटाइजिंग स्प्रे मशीन विकसित की है, जिसे बीएचईएल मिस्टर नाम दिया गया है । हरिद्वार के जिलाधिकारी सी.रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई तथा बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने मिलकर इसका लोकार्पण किया तथा इसकी मदद से ज्वालापुर क्षेत्र में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने संजय गुलाटी से बीएचईएल मिस्टर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। डीएम सी.रविशंकर ने कहा कि इसके द्वारा पूरे शहर को आसानी से सेनिटाइज किया जा सकता है। उन्होंने बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई ने कहा कि बीएचईएल मिस्टर की सहायता से बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन करके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इसमें डिसइंफेक्टेंट की कम मात्रा का प्रयोग होने से उसकी बचत भी होगी। 15 से 20 मीटर दूर तक छिड़काव करने वाली इस मशीन की मदद से एक घंटे में लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा सकता है। इससे पूर्व बीएचईएल ने इससे कम क्षमता की मशीन का निर्माण किया था, जिससे कार्यालय च चिकित्सालयों में छिड़काव किया जा सकता था। इस अवसर पर भेल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं नगर प्रशासन एसके बवेजा तथा महाप्रबंधक फैब्रीकेशन नीरज दवे भी उपस्थित थे।