दून पुलिस के हाथ आए एक ही गैंग के 8 शातिर चोर

0
785

देहरादून, दिन के समय थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पहली घटना एक कार फोर्ड इण्डेवर जो कि एस्लेहाल पार्किग में सडक पर खडी थी का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, दूसरी घटना द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड पर दो कारों सेन्ट्रों तथा क्रेटा गाडी के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये, तीसरी घटना राजपुर रोड बीकानेर के सामनें खडी सफारी कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, चौथी घटना जाखन में कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया तथा, पांचवी घटना सुभाष रोड पर कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया ।

एक दिन में अज्ञात टप्पेबाज चोरों नें ताबडतोड गाडियों के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये, प्राप्त प्रार्थनों के आधार पर सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर, डालनवाला व राजपुर अज्ञात चोरों के विरुद्द मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये थाना पुलिस व एसअोजी की संयुक्त टीम बनाई गयी, टीम नेकार्य वितरण कर समस्त घटना स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खगालते घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सम्पूर्ण जनपद में अज्ञात टप्पेबाजों की धरपक्कड के लिये जनपद की सीमाओं तथा समस्त चैकिंग प्वाईटों पर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया, एंव समस्त होटल/धर्मशाला व गैसट हाउसो में सन्दिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करायी गयी, तथा घटना की मोड्स ओपरेन्डि के बारे में सरहदी जनपदों / राज्यों की पुलिस को भी अवगत कराकर जानकारी प्राप्त की गयी ।सीसीटीवी फुटेज व अन्य प्राप्त तथ्यों / संसूचनाओं का संकलन कर गहनता से विश्षलेष्ण किया गया।

प्रथम दृष्टया में साउथ इण्डियन तमिलनाडु गैंग का होनां प्रकाश में आया गैंग की तलाश के लिये सर्विलास की मदद से थाना पुलिस टीमों को अलग–अलग स्थानों पर रवाना किया गया, इसी क्रम मे कल टीमों ने रेलवे स्टेशन के आस पास संघन चैकिंग अभियान चलाया गया तो रेलवे स्टेशन के वाणीज्य कर चैक पोस्ट के पास कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति खडें थे जो देखनें में साउथ इण्डियन प्रतीत हो रहे थे। जैसे ही इनके तरफ बढे तो यह भागनें लगे, जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता के साथ 8 व्यक्तियों को घेर-घोट कर पकड लिया।

इनकें कन्धें पर बैग टगें थे इन से इनका नाम पता पूछा तो यह हिन्दी नहीं जानते कुछ समझ नही आ रहा था इनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम दीपू है थोडी अंग्रेजी जानता है उसनें बताया कि हम सभी तमिलनाडु से हैं इनसे पूछताछ करनें के लिये एक दूभाषिये को बुलाया गया तथा इनसे पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली की तमिलनाडु का यही वह गैंग है जिसनें देहरादून में कारों के शीशे तोडकर सामान चोरी किया था तथा इनके कब्जे से चोरी किये गये बैग, लैपटाप, मोबाइल,कैमरा आदि बरामद किये गये, इस प्रकार गठित टीम की तत्परता से घटनाओं का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण कर अन्तर्यराज्यी टप्पेबाज गैंग की गिरफ्तारी व बरामदगी करनें में सफलता प्राप्त की व अभियुक्तगणों को न्यायालय पेश किया।