क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत

0
657

बेंगलुरू, भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में आगंतुक टीम खेल को दो दिन से आगे नहीं ले जा सकी। पहली पारी में भारत के 474 रनों के जवाब में अफगानिस्तान दो पारियों में कुल 212 रन ही बना पाई और एक पारी व 249 रन से हार गई। यह भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत है।

शिखर धवन मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 111.46 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि मैच दो दिनों में ही खत्म हो गया। अब टीम के पास आयरलैंड जाने से पहले अभ्यास का ज्यादा समय होगा।

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकजई ने कहा कि हम पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे और हमें अभी बहुत कुछ सीखना है। यह आश्चर्य की बात है कि हम एक बेहतर टीम होते हुए भी खेल को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके। भारतीय कप्तान अंजिंक्या रहाणे ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम बेहद अच्छा खेली । उनके तेज गेंदबाजों ने पिछले दिन तीसरे कलांश में काफी बेहतर बॉलिंग की।
यह मैच इस कारण भी खास रहा है कि अबतक भारत ने किसी जीते हुए मैच में सबसे कम 399 गेंद डाली हैं। इससे पहले 2004 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 554 गेंदों में भारत ने मैच जीता था। इसके अलावा दोनों पारियों में भारत के खिलाफ सबसे कम रन बनाने वाली टीम (212) अब अफगानिस्तान है। इसके अलावा इस टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने (24) का भी रिकॉर्ड बना। यह एशिया में होने वाला पाकिस्तान-आस्ट्रेलिया के शाहरजांह में हुए टेस्ट के बाद दूसरा टेस्ट जो महज दो दिन में खत्म हो गया। अफगानिस्तान अपने पहले मैच में कम रन बनाने वाली तीसरी टीम रही ।

भारत ने अपनी पहली पारी में 474 बनाए थे। मैच के दूसरे दिन अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में मात्र 109 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने 365 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को फॉलोआन दिया गया। फॉलोआन के बाद खेलने उतरी टीम 103 रनों पर ऑल आउट हो गई।

भारत के पहली पारी के 474 रनों के जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को 15 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने रन आउट किय़ा। शहजाद ने 14 रन बनाए। इसके बाद 21 के कुल स्कोर पर ईशांत शर्मा ने जावेद अहमदी को बोल्ड कर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। इसके बाद अफगानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई।