नैनीताल पहुंचे इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुणिता

0
1010
पवनदीप

इंडियन आइडल का सीजन-12 जीतने से अधिक शो की सह प्रतिभागी अरुणिता कांजीवाल से संबंधों को लेकर चर्चा में चल रहे उत्तराखंड के गायक पवनदीप राजन अब नैनीताल में देखे गए हैं। वह बुधवार शाम यहां पहुंचे और नगर के प्रसिद्ध मनु महारानी होटल में ठहरे।

मनु महारानी होटल के महाप्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया कि उनके साथ कुछ और लोग भी थे। यहां उन्होंने होटल में चार कमरे लिए थे।गुरुवार सुबह दोनों यहां से चले गए।

इस दौरान उनके नैनीताल आगमन की जानकारी आम लोगों को नहीं लगी। अलबत्ता होटल कर्मियों ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाए। बताया गया है कि यहां से वह देहरादून के लिए निकल गए हैं। चर्चा है कि अरुणिता ने पवनदीप के शो जीतने के लिए दुआएं मांगी थीं।