पिथौरागढ़ के बरम क्षेत्र में बादल फटने से तबाही, जनहानि की सूचना नहीं

0
908

पिथौरागढ़ जनपद के तहसील बंगापानी के बरम, में भारी वर्षा के कारण नुक्सान की सूचना प्राप्त होने के पश्चात तत्काल प्रभारी जिलाधिकारी आशीष चौहान द्वारा जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र में पंहुच कर स्थिति का जायजा लिया गया। प्रथम सूचना के अनुसार किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

pithoragarh

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने लगभग 20 परिवारों को सुरक्षित स्थान जी.आई.सी बरम, में रखा। एन डी आर एफ़ तथा एस डी आर एफ मौके पर रात को रवाना हो गई थी, बरम मोटर पुल क्षतिग्रथ होने की भी सूचना थी। बरम गांव, मदकोट मे भारी बारिश से कोसी गाड़ मे बना मोटरपुल भी बह गया।एस डी आर एफ, धारचूला की 12 लोगों की टीम एसई प्रमोद के हम राह मे रात 2:30 बजे से गांव में ही हैं उनके द्वारा बताया गया है कि, ‘कुछ मवेशी बहने की सूचना है, चाँद बाबू की 36 व भूपेंद्र सिंह की 20 बकरियांनदी के तेज बहाव में बह गई तथा कुछ मकानों में पानी भरने की भी सूचना है।’

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के जौलजीबी मै गोरी नदी मै पानी बढ़ने की स्थिति पर नदी किनारे के मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से भी मोबाइल से जानकारी ली गई, इसके अतिरिक्त पी.डब्लू.डी विभाग की एक टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है, राजस्व की एक टीम भी मौके पर रवाना हो गई है।