ऊधमसिंहनगर, बीते दिसंबर माह में मुंबई के कमला मिल कम्पाउंड स्थित मोजोस ब्रिस्टो पब में हुए अग्निकांड में 15 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। पब में आपातकालीन रास्ता नहीं होने की वजह से लोग जान नहीं बचा सके थे। आग की घटना से सिख लेते हुए ऊधमसिंहनगर के एसएसपी सदानंद दाते ने अग्निशमन विभाग को होटल, बैंकट हॉल और स्कूलो में आग से सुरक्षा को लेकर इंतजाम जांचने के निर्देश दिए थे।
अग्निशमन द्वारा जाँच के बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जाँच में जिला मुख्यालय रुद्रपुर में होटल कृष्णा, अम्बर, कौशल्या रेजीडेंसी, कार्बेट इन, के के, सोनिया, कंचन तारा, गगन ज्योति, संगम मैरिज, मानसरोवर, राजमहल सहित 29 प्रतिष्ठानों और बैंक्वेट हॉलो के पास अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र ही नहीं है। और न ही अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। ऐसे में अगर आग की कोई घटना घटित हो जाए तो उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग पर ही निर्भरता है।
इतना ही नहीं कई प्रतिष्ठानों में आपातकालीन रास्ता भी नहीं है। रुद्रपुर के अग्निशमन अधिकारी हरीश गिरी ने बताया कि होटलों में आपातकालीन रास्ता होना बेहद जरुरी है। मानकों के अनुसार अग्निशमन उपकरण भी जरुरी है। शहर के 29 प्रतिष्ठानों अग्निशमन विभाग द्वारा खामिया पाई गई है जिसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जायेगी।





















































