ऋषिकेश, लखनऊ से ऋषिकेश आ रहे युवक को जहर खुरानी गिरोह ने मुरादाबाद में चाय की प्याली पिलाकर उसका नकदी व सामान से भरा बैग लूट लिया।
23 वर्षीय विपुल निवासी आनंद विहार ढालवाला टिहरी गढ़वाल लखनऊ में एक होटल में ट्रेनिंग कर रहा है। वह छुट्टी लेकर गुरुवार को अपने घर आ रहा था कि मुरादाबाद में उसे कुछ लोगों ने दोस्ती कर चाय पिलाई, जिसे पीने के बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे ऋषिकेश पहुंचने पर बस के चालक ने जब देखा तो वह बेहोश पड़ा था। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां होश आने पर उसने अपने साथ घटित घटना का ब्योरा दिया।
उसने बताया कि उसके बैग में कोर्ट पैंट रुपये 5000 नकद तथा उसका मोबाइल भी था जो कि गायब मिला, पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


















































