रमजान महीने में पेयजल की किल्लत, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

0
477
water shortage, women
Women protesting against water shortage
हल्द्वानी, नगर के गोपाल मंदिर कब्रिस्तान गेट स्थित वार्ड नम्बर-26 के नागरिक महीने भर से पेयजल की किल्लत से परेशान हैं। रमजान के पवित्र महीने में पेयजल की किल्लत से रोजेदारों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा, संगलवार को वार्ड नेम्बर-27 के पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में महिलाएं, बच्चे और युवाओं ने प्रदर्शन कर पेयजल आपूर्ति की मांग की।
प्रदर्शन करने वाले नागरिकों का कहना है कि नलों में पानी नहीं आने पर पेयजल टेंकरों से पानी की आपूर्ति कि जा रही थी। अब वह भी बंद कर दी गई है। पार्षद रोहित ने कहा कि इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। ईद का पर्व भी नजदीक है। ऐसे में जल संस्थान की घोर लापरवाही के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही वार्ड नम्बर-26 में पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।