गोपेश्वर, चमोली जिले के जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा। जोशीमठ के डाडों के ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन कर तहसील परिसर जोशीमठ में धरना दिया। उन्होंने सरकार से चारधाम यात्रा मार्ग को जोशीमठ को जोड़ते हुए बदरीनाथ तक ले जाने की मांग की है।
इस संबंध में उन्होंने आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर हेलंग-मारवाडी मोटर मार्ग के निर्माण को निरस्त करने की मांग की है। कहा कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बीते सोमवार से जोशीमठ तहसील परिसर में हेलंग-मारवाड़ी मोटर मार्ग के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोटर मार्ग के बनने से जोशीमठ चारधाम मोटर मार्ग से अलग-थलग पड़ जायेगा ऐसे में जोशीमठ का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। साथ ही यहां के लोगों के सामने आर्थिकी का संकट भी पैदा हो जायेगा।





















































