देहरादून, नई दिल्ली में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में बाघों की गणना का परिणाम सार्वजनिक किया गया। इस आंकड़े के अनुसार भारत में कुल बाघों की संख्या 2967 पहुंच गया है। जो विश्व बाघ संरक्षण के क्रम में भारत को प्रथम स्थान पर ले आया है।
इस सम्बन्घ में प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि बाघ संरक्षण में 442 बाघों के साथ उत्तराखंड का स्थान तीसरे नंबर पर रहा। साथ ही कॉर्बेट टाइगर में 250 टाइगर के साथ ही कॉर्बेट टाइगर डिविजन में क्षेत्रफल के अनुपात से उत्तराखंड प्रथम स्थान पर रहा।
उत्तराखंड के नॉन टाइगर डिवीज़न में भी बाघों की संख्या सर्वाधिक प्राप्त करते हुए उत्तराखंड नंबर एक पर रहा। आश्चर्यजनक रूप से उत्तराखंड देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां प्रत्येक जनपद में बाघों की उपस्थिति पाई गई है। उन्होंने कहा कि यह वन्य जीव संरक्षण का बेहतर उदाहरण है।




















































