बैंक कर्मी से दिनदहाड़े लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

0
692
File Photo: Crime

हरिद्वार। जनपद के लक्सर क्षेत्र में विगत एक मार्च को एक बैंक कर्मचारी से लूट करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करके बुधवार को घटना का खुलासा कर दिया।
एसएसपी जन्मेयजय खण्डूरी ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मखियाली कलां में एक निजी बैंक के कर्मी से अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर 90 हजार की लूट उस समय की थी जब वह गांव से रकम इकट्ठा कर वापस लौट रहा था। इस घटना में एक मार्च को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने ग्राम महेशा थाना खानपुर, हरिद्वार निवासी अर्जुन व ग्राम मखियाली कलां लक्सर, हरिद्वार निवासी सूरजपाल उर्फ सूरज को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया है जबकि ग्राम जियापोता थाना कनखल निवासी विक्की उर्फ विकास फरार है। इनके कब्जे से करीब 90 हजार रुपये, बैंक का बैग ग्रुप रजिस्टर, डायरी, ग्रामवासियों के 12 आधार कार्डों की छायाप्रति तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को आपराधिक इतिहास है और पूर्व में भी आरोपित कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं।