मुंबई, नवाजुद्दीन की फिल्म बोले चूडियां में हीरोइन का संकट हल होता नजर आ रहा है। मौनी राय द्वारा फिल्म छोड़ने के बाद अब इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना को कास्ट किया गया है। यूनिट के साथ मतभेदों के बाद मौनी राय ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था।
तमन्ना ने बाक्स आफिस पर सफलता की गाथा लिखने वाली फिल्म बाहुबली में काम किया था। इसके अलावा वे फिल्म एंटरटेनमेंट में अक्षय कुमार, हिम्मतवाला में अजय देवगन और हमशक्ल में सैफ अली खान की हीरोइन बन चुकी हैं और काफी गैप के बाद किसी हिंदी फिल्म में काम करने जा रही हैं। नवाज के साथ तमन्ना पहली बार काम करेंगी। फिल्म बोले चूडियां का निर्देशन नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी कर रहे हैं, जिनकी ये पहली फीचर फिल्म है। इससे पहले वे डाक्युमेंट्री फिल्म बना चुके हैं।
इस फिल्म में मेहमान रोल के तौर पर अनुराग कश्यप भी नजर आएंगे। पहले ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये फिल्म अगले साल तक ही रिलीज हो पाएगी।


















































