देहरादून के सूरज पंवार और रोजी पटेल का चयन यूथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है। चैंपियनशिप में सूरज पंवार 10 हजार और रोजी पटेल पांच हजार मीटर वॉक रेस में हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड की ओर से चार और पांच जुलाई को बैंकॉक में यूथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज एक्सीलेंस विंग के छात्र सूरज पंवार और रोजी पटेल का चयन हुआ है।
सूरज और रोजी स्पोर्टस कॉलेज के एथलेटिक्स प्रशिक्षक अनूप बिष्ट से कोचिंग लेते हैं। कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि रोजी पटेल ने मात्र नौ महीने पहले ही एथलेटिक्स में शुरुआत की है और नौ महीने के भीतर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना नाम दर्ज कराया है।
अनूप ने बताया कि इससे पहले सूरज और रोजी जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। सूरज पंवार मूल रूप से देहरादून के रहने वाले हैं और स्पोर्टस कॉलेज एक्सीलेंस विंग में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
जबकि, रोजी पटेल मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली हैं। रोजी पटेल अपने भाई और अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल के साथ देहरादून में रहकर स्पोर्टस कॉलेज से प्रशिक्षण ले रही हैं। इंद्रजीत पटेल ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत हैं।
                



















































