नई दिल्ली, बॉलीवुड के जाने माने पटकथा लेखक सलीम खान को अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में सिनेमा और मनोरंजन जगत में अपने योगदान देने के लिए स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सलीम खान की तरफ से बेटे अरबाज खान ने लिया।
इस मौके पर अरबाज खान ने कहा कि, “आईएफएफआई द्वारा पिता को दिया गया सम्मान खान परिवार के लिए बहुत ही गर्व का अवसर है।:
सलीम खान का जन्म 24 नवम्बर, 1935 को इंदौर में हुआ था। सलीम खान ने पटकथा लेखक के रूप में हिन्दी फिल्म सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें दीवार और जंजीर जैसी फिल्में शामिल हैं।
सलीम खान विशेष रूप से शोले, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक की पटकथा लिखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक अभिनेता और निर्माता के रूप में भी हिन्दी फिल्म सिनेमा को योगदान दिया है।
                

















































