नई दिल्ली। सुपरस्टार राजनीकांत की आगामी फिल्म ‘काला’ के कर्नाटक में प्रदर्शित न होने की आशंका पैदा हो गई है। कावेरी जल विवाद पर रजनीकांत के बयान का कर्नाटक में भारी विरोध हो रहा है| इसको देखते हुए फिल्म वितरक फिल्म वितरण करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।
कर्नाटक फिल्म वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष सारा गोविंदो ने कहा है कि कोई भी फिल्म वितरक ‘काला’ को रिलीज करने को तैयार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने कावेरी जल विवाद मुद्दे पर तमिलनाडु के पक्ष की हिमायत की थी जिसे लेकर कर्नाटक में विरोध हो रहा है।
इस पूरे प्रकरण में हैरानी की बात यह है कि रजनीकांत मूलतः कर्नाटक के हैं। उनका मराठी भाषा-भाषी परिवार कर्नाटक में रहता था। रजनीकांत ने तमिलनाडु के सिने जगत में सफलता की बुलंदियों को छुआ है| वह शीघ्र ही एक राजनीतिक दल की घोषणा करने वाले हैं।
रिलीज होने के पहले ही चर्चा का विषय बनी फिल्म ‘काला’ में रजनीकांत ने एक डॉन की भूमिका निभाई है जो गरीबों और वंचितों की तरफदारी करता है।
सोशल मीडिया एकाउंट ने फिल्म ‘काला’ के सम्मान में एक विशेष इमोजी भी जारी की है। यह फिल्म अगले महीने 7 जून को रिलीज हो रही है।
                

















































