आठ माह पूर्व ज्वालापुर से अगवा युवती को अपहरणकर्ता ने चेन्नई में रखा है। पुलिस पूछताछ में अपहरणकर्ता ने जानकारी दी। युवती की बरामदगी को पुलिस टीम चेन्नई भेजी जा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी निवासी एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने तलाश के बाद गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
पुलिस को आर्यनगर कॉलोनी निवासी सविंद्र सिंह पर अपहरण करने का शक था। वह भी युवती के गायब होने वाले दिन से लापता चल रहा था। इस बीच उसके वापस आने पर पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की। उसने युवती के बारे में सबकुछ उगल दिया। बताया कि युवती को चेन्नई में रखा है। पुलिस टीम एसआइ सुरेन्द्र सिंह विष्ठ के नेतृत्व में चेन्नई जाएगी।


















































