मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को दून अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना और अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों की कमी की बात कही। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में 150 पंखे लगाये जाने की घोषणा भी की।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि दून अस्पताल को जिला अस्पताल की श्रेणी में रखा जाना अति आवश्यक है और इस बाबत मुख्यमंत्री से भी वार्ता की जाएगी। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ टम्टा को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों की बैठने एवं उनके बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन काम करे। उन्होंने मरीजों एवं अन्य लोगों की समस्या को देखते हुए अस्पताल में 150 पंखे लगाये जाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर अस्पताल के कई वरिष्ठ डाॅक्टर सहित भाजपा नेता सिकन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।