‘राज्यवासियों को बिजली पानी निःशुल्क उपलब्ध कराए सरकार’

0
392
हरिद्वार,  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश के लोग विषम परिस्थितियों अपना जीवन यापन कर रहे है। इसलिए उन्होंने सरकार से बिजली, पानी और  राज्य वासियों को भवन निर्माण सामग्री सहित अन्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है।
रविवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते किशोर उपाध्याय ने कहा कि, “जल, जंगल, जमीन पर उत्तराखण्ड वासियों का जीवन यापन होता है। नए राज्य के अनुरूप उत्तराखण्ड का चहुंमुखी विकास नहीं हो पा रहा है। विषम परिस्थितियों में भी उत्तराखण्ड का निवासी अन्य प्रदेशों के लिए भी आदर्श के रूप में जाना जाता है।”
उन्होंने कहा कि, “राज्य सरकार से प्रत्येक उत्तराखण्डवासी को एक गैस सिलेंडर, सौ यूनिट बिजली तथा पानी निःशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि राज्य में उत्पन्न होने वाली जड़ी बूटियों के निःशुल्क प्रयोग का अधिकार राज्यवासियों को दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान का मुआवजा किसानों को दिया जाए।” उन्होंने कहा कि, “सरकार इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नही करती है तो पूरे प्रदेश में जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि, “त्रिवेंद्र सरकार राज्य का पलायन रोकने में नाकाम रही है। स्थानीय युवाओं को प्रदेश में रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं। जिन कारणों से बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक कमेटी भी गठित की गयी है। जिसकी जिम्मेदारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है। प्रेसवार्ता के दौरान अंशुल श्रीकुंज, विभाष मिश्रा, सुमित तिवारी, अशरफ अब्बासी आदि मौजूद थे।”