कपड़े की दुकान में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

0
1236

हरिद्वार। सोमवार की देर रात कनखल क्षेत्र के धनपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने से आसपास रह रहे लोगों में दहशत का फैल गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया। धनपुरा गांव में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से हड़कंप गया। आग इतनी भीषण थी कि आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी प्रभावित हो गईं। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। आग लगने की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां हरिद्वार से और दो गाड़ियां लक्सर से धनपुरा गांव पहुंचीं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।