नए रूप में जल्द ही दिखेगा दून रेलवे स्टेशन

0
578

देहरादून,। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन को जल्द स्मार्ट रूप दिया जाएगा और इस काम को पूरा करने के लिए स्टेशन पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे स्टेशन को सुन्दर व सुविधा युक्त बनाने के लिए कुछ महीने पहले से ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि निर्माण कार्य की गति पिछले दिनों कुछ धीमी रही लेकिन वर्तमान में कार्यों को तेजी से किया जा रहा है जिसे छह माह में पूरा कर लिया जाएगा।
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य प्लान के मुताबिक चल रहा है। देवभूमि धार्मिक व पर्यटन दोनों दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इस लिहाज से यहां देशभर से यात्रियों का भरमार रहता है। इसमें अधिक से अधिक यात्री रेलवे मार्ग को चुनते हैं।
स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट और सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड स्कीम के तहत मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक अनाउंसमेंट सिस्टम को जगह-जगह लगाया जा रहा है। ताकि हर आने जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा सके। साथ ही स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड और निर्भया भी होंगे। स्टाफ क्वॉटर नये बना दिए गए हैं और पुराने क्वॉटर की जगह पर नया यार्ड बनाया जाएगा।
देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक करतार सिंह का कहना है कि स्टेशन पर निर्माण तेजी से चल रहा है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि वर्तमान में इस निर्माण कार्य से यात्रियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि शंटिंग का काम पूरा हो चुका है और नये प्लेटफॉर्म का काम चल रहा है। इलेक्ट्रिक लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है।
स्मार्ट सिटी के सीईओ दिलीप जावलकर, मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम एके सिंघल और प्रशासन के बीच निर्माण कार्य को लेकर इस संबंध में बैठकें हुई है। स्टेशन तक लोगों को पहुंचने में दिक्कत ना हो, इसके लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया है। साथ ही स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग बनायी जाएगी और पास की रोटरी हटाकर रास्ते चौड़े किए जाएंगे। ताकि यातायात को बेहतर बनाया जा सके और आसानी से यात्री रेलवे स्टेशन से आ जा सके।