धर्मनगरी में एक डेंगू बुखार का मरीज सामने आया है, डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीज का ब्लड टेस्ट पाॅजिटिव आया है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल मरीज का इलाज किया जा रहा है उसकी हालत खतरे से बाहर है। सिडकुल क्षेत्र के रहने वाला युवक कई दिनों से बुखार से पीड़ित था।
उसने पहले देवभूमि अस्पताल में इलाज कराया। वहां आराम न लगने पर उसका डेंगू टेस्ट कराया गया। टेस्ट में डेंगू पाॅजिटिव पाया गया। अस्पताल के डॉ सुशील शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। डॉ सुशील ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। अस्पताल में आईसीयू समेत अन्य हाईटेक सुविधा उपलब्ध है।



















































