हरिद्वार, हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर इन दिनों गुलदार का आंतक जारी है। एक बार फिर आदमखोर ने रविवार की रात को लगभग 55 वर्षीय एक व्यक्ति को अपना शिकार बना डाला। गुलदार का लोगों पर हमला प्रशासन के लिये एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है।
दरअसल, हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर गुलदार आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है। इसके बाद वन विभाग ने इस रूट पर वन चौकियां बना दी हैं। जिनमें विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। हैरानी की बात है कि वनकर्मियों को जंगली जानवरों से बचाव के लिये केवल लाठी डंडे दिये गये हैं। गौर हो कि तीन साल के अंदर राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में गुलदार ने 22 लोगों को अपना निवाला बना चुका है।
रायवाला, प्रतीतनगर, गौहरीमाफी और हरिपुर कलां के ग्रामीण दहशत में हैं। ऐसे में वन महकमे पर सवाल उठने तो लाजमी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन का इस मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनके पास न ही कोई हथियार हैं और न ही कोई ऐसी तकनीक जिससे आदमखोर को भगाया जा सके। इसके साथ ही उनका कहना है कि आने वाले दिनों में कांवड़ियों की संख्या और बढ़ेगी, जिससे खतरा और भी बढ़ सकता है। हैरानी की बात तो ये है कि गुलदार इतने लोगों का शिकार कर चुका है और प्रशासन एकदम खामोश है।



















































