कहते हैं कि हर शादी के पीछे एक कहानी होती है। ऐसी है एक छोटी मगर प्रेरणा देने वाली कहानी है रजत कौशिक और अपर्णा गौतम की। ये दोनों ही उत्तराखंड से नहीं है मगर देवभूमि आने पर इन दोनो का यहां से इतना गहरा नाता बन गया कि इन्होने इसी देवभूमि में परिणय सूत्र में बनने की ठान ली, और इसके लिये इस जोड़े ने रुद्रप्रयाग ज़िले में मंदकिनी और सोनगंगा नदियों के संगम पर बने त्रिगुजीनारायण मंदिर को चुना।
इन दिनों सोशल मीडिया और खासतौर पर यू ट्यूब पर “अखंड धुनी” शादी के नाम से एक सात मिनट की क्लिप ट्रैंड कर रही है जो इस जोड़े की कहानी को बेहद खूबसूरत अंदाज में बयां करती है। अपर्णा पेशे से एक आईपीएस अधिकारी हैं और गाज़ियाबाद में तैनात हैं, रजत दिल्ली के कारोबारी हैं। दोनो को अपने परिवारों को शादी के लिये त्रिजुगीनारायण पर मनाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी। यही नही, इस मंदिर में शादी करने का फैसला करने के लिये इन दोनों को खासी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि आमतौर पर त्रिजुगीनारायण मंदिर आम लोगों की जानकारी में नही है, इसलिये मंदिर के बारे में जानकारी हासिल करना औऱ वहां मौजूद लोगों से संपर्क साधाना आसान नहीं रहा, लेकिन यह भी दोनो ने कर दिखाया।
अपर्णा की मुलाकात रजत से पहली बार, ऋषिकेश के ही गंगा घाट पर हुई जहां दोनो अपने अपने काम से आए थे, और इसी मुलाकात में दोनों का एक दूसरे और देवभूमी से रिश्ता बन गया।अपर्णा आज भी बताती हैं कि “ये संयोग की ही बात रही कि जहां हम दोनो पहली बार मिले थे वहीं से थोड़ी दूर पर हमारी सगई हुई।”

त्रिजुगीनारायण मंदिर गढ़वाल में एक छोटे से स्थान पर स्थित है। मान्यता के अनुसार इसी मंदिर में भगवान शिव और पार्वती की शादी हुई थी। इस मंदिर की यही मान्यता अपर्णा और रजत को यहां खींच लाई। आज भी यहां आस पास के गांव वालों ने मंदिर में अखंड ज्योति जला रखी है, जिसकी राख भगवान का आशीर्वाद के रुप में मिलता है। गौरतलब है कि कई सेलिब्रिटीज और आम लोगों ने यहां आकर शादी की है और दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करते हुए भगवान शिव पार्वती का आशीर्वाद हासिल किया है।
अपने दिल में उत्तराखंड को रखने वाली अपर्णा बताती हैं कि, “एक जोड़े की तरह हम अपने जैसी सोच रखने वाले और जोड़ों की तलाश कर रहे हैं। हम ऐसे लोगों को साथ जोड़ना चाहते हैं जो अपने सामर्थय और हुनर का इस्तेमाल पहाड़ के लोगों का जीवन बेहतर करने में लगा सके। हम शिक्षा,महिला सशक्तिकरण और खेती जैसे क्षेत्रों में यहां काम करना चाहते हैं।”
अपर्णा औऱ रजत के लिये उनकी शादी एक नई शुरुआत है। नई न सिर्फ उन दोनो के लिये बल्कि उस जगह के लिये भी जहां से इन दोनों के प्यार की दांसतां का आगाज़ हुआ। अपर्णा और रजत को न्यूजपोस्ट की तरफ से शादी और उनकी सोच के लिये शुभकामनाएं।





















































