100 साल से ऊपर की मरियम ने किया मतदान

0
602
मतदान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान के प्रति मतदाताओं में खासा जोश दिख रहा है। शिक्षानगरी रुड़की में तो यहां का युवा हो या बुजुर्ग सभी में मतदान करने को लेकर भारी उत्साह है। सुबह से ही लोगों की भीड़ पोलिंग बूथों में जमा है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

रुड़की में रामपुर गांव निवासी 100 साल ऊपर की बुजुर्ग महिला मरियम ने वोट डाला है। हालांकि, बुजुर्ग महिला मरियम चलने-फिरने में असमर्थ है। इस कारण उनके पोते गोद में उठाकर उन्हें पोलिंग बूथ तक लाए। वृद्ध महिला का कहना है कि वह एक विकास करने वाला उम्मीदवार चाहती हैं। पिछले कई सालों से देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। उनको प्रदेश में ऐसी सरकार चाहिए जो बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगा सके।