फरियादी की मौत प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना: हरीश रावत

0
956

देहरादून। पांडे की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने फरियादी की मौत को उत्तराखंड के लिए शर्मसार करने वाली घटना बताया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतक फरियादी को श्रद्धांजलि दी तथा देहरादून कार्यालय से गांधी पार्क तक मार्च निकालते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।
गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में हरीश रावत ने सत्तारूढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकाश की मौत सरकार की लापरवाही और इलाज में देरी के कारण हुई है, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है। उन्होंने कहा कि पांडे का जिस तरह से निधन हुआ वो बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस मामले पर किसी एक्सपर्ट से अध्ययन कराने की जरूरत है लेकिन बीजेपी ने ज़हर खाने वाले व्यक्ति का उपहास उड़ाया। यह अकेले प्रकाश की मौत नहीं बल्कि संवेदनशीलता की मौत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे कांग्रेस पर कितनी भी राजनीति करने का आरोप लगाती रहे क्योंकि विपक्ष का काम ही ऐसे मामलों को उठाना है।