नाराज आचार्य बालकृष्ण को मनाने हरिद्वार पहुंचे विनोद रतूड़ी, कई मुद्दों पर बनी सहमति

    0
    544

    हरिद्वार, प्रदेश के विकास के लिए उत्तराखंड सरकार ने देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित कर एक लाख हजार करोड़ के ज्यादा के एमओयू साइन कराए हैं। वहीं देश की बहुचर्चित कंपनी पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण कुछ समस्याओं के चलते नाराज हैं। उनको मनाने बुधवार को राजस्व विभाग के सचिव विनोद रतूड़ी हरिद्वार पहुंचे और उनके साथ अहम बैठक की।

    हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित की गई इन्वेस्टर्स समिट में देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने उत्तराखंड में निवेश की रुचि दिखाई। इसी बीच खबरें ये भी थीं कि पतंजति योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण नई उद्योग इकाइयों की स्थापना करने और इस दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर खासा नाराज हैं। आचार्य बालकृष्ण को मनाने के लिए आज राजस्व विभाग सचिव विनोद रतूड़ी हरिद्वार पहुंचे और उनके साथ अहम बैठक की। विनोद रतूड़ी ने नगर निगम परिसर में बने नवनिर्मित गेस्ट हाउस में आचार्य बालकृष्ण के साथ समस्याओं के निदान को लेकर अहम चर्चा की। जिसमें पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसडीएम समेत कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

    बैठक के बाद विनोद रतूड़ी ने बताया कि उद्योग स्थापित करने से सम्बंधित जमीन को लेकर समस्या थी। जिसकी जानकारी आज उनके द्वारा ली गई है। हरिद्वार जिला प्रशासन की मौजूदगी में समस्या सुनी गई है। जल्द इसका निस्तारण करवाया जाएगा।