देहरादून में सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा

0
515
Gold and silver biscuits

देहरादून। घरेलू बाजारों में सोने-चांदी की बढ़ती मांग के चलते आज देहरादून सर्राफा बाजार में पीली धातु सोना 80 रुपये तो चांदी के भाव में 200 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शुक्रवार देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में 80 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे सोना की कीमत 32,140 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज की गई। वहींगिन्नी 50 रुपए तेजी के साथ 25,700 प्रति 8 ग्राम पर बना हुआ है। जबकिचांदी 200 रुपये चढ़कर 38,100 प्रति किलो ग्राम पर बना हुआ है । चांदी सिक्का 480 प्रति 10 ग्राम और चांदी तोला380 रुपए स्थिरता के साथ बना हुआ है।
सर्राफा मण्डल देहरादून में सोने चांदी के भाव एस प्रकार है —
24 कैरेट 32,140 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट 31,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) – 30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) 25,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) – 20,250 रुपये प्रति10 ग्राम
गिन्नी 25,700 रुपये 8 ग्राम
चांदी 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम