उत्गंतराखंड में जंगलों की आग इस बार ऐसे इलाकों में बी पहुंच रही है जहां पहले कबी आग लगने की घटनाऐं नही हुई हैं। गंगोत्री धाम के नजदीक पांडव गुफा क्षेत्र के देवदार व कैल के जंगल इन दिनों आग की चमेट में आ रहे हैं और तेज हवा आग में घी का काम कर रही है। वन विभाग, गंगोत्री नेशनल पार्क और एसडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम आग बुझाने में जुटी है, लेकिन उसे भी मुस्किल हालातों से दो चार होना पड़ रहा है।
गंगोत्री का इलाका आमतौर पर ठंडा रहता है। बुधवार को भी वहां अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम एक डिग्री सेल्सियस था। वहीं उत्तरकाशी वन प्रभाग की गंगोत्री रेंज में पांडव गुफा के निकट अचानक जंगल में आग भड़क उठी। धुंए के गुबार उठे तो इसका पता चला। इसके चलते वन प्रभाग, गंगोत्री नेशनल पार्क और एसडीआरएफ की एक 35 सदस्यीय टीम ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पांडव गुफा के पास आग बुझाने की कोशिश, मगर तेज हवा के कारण ये काम पूरा न ह सका।
आशंका जताई जा रही कि भेड़-बकरी पालकों ने आग जलाई होगी और इसे यूं ही छोड़ दिया। इससे जंगल में आग फैली।





















































