हरिद्वार,श्रीनगर बांध से छोड़े गये पानी की वजह से गंगा में एक बार फिर तेजी से पानी बढ़ने लगा है। गुरुवार शाम को पानी खतरे के निशान की ओर तेजी से बढ़ने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लक्सर क्षेत्र में सर्तकता बढ़ा दी है। श्रीनगर से करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गुरूवार को सायंकाल 6बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से उपर बह रही है । जलस्तर में तेजी जारी है।
शाम 6 बजे गंगा का जल स्तर 293.90 मीटर आंका गया। जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है। गुरूवार को श्रीनगर से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर दोपहर बाद तेजी से बढ़ने लगा। लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा के तटीय गांवो को सर्तक कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से हाई अलर्ट जारी किया गया है। टीएचडीसी प्रबंधन व अलकनंदा हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट से भी कम पानी छोड़ने को कहा गया है।
एसडीआरएफ की टीम के साथ ही पीएसी की एक फलड कंपनी को लक्सर तैनात की गई है। कलसिया गांव पर विशेष नजर रखी जा रही है।



















































