चोरी की चार बाइक व पार्ट्स बरामद, चार शातिर गिरफ्तार

0
595

(देहरादून) थाना पटेलनगर पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के चार बाइक व एक बाइक के पाटर्स बरामद किया है। गिरफ्तार शतिरों में एक बीटेक का छात्र है और एक मोटर मोटर मैकेनिक है।
पुलिस ने गिरफ्ताारी का खुलासा करते हुए बताया की बीते 21 अक्टूबर को थाना पटेल नगर क्षेत्र से दो अलग-अलग स्थान चंद्रबनी व चांचक चौक बंजारावाला से मोटरसाइकिल पल्सर 220 व 200 एनएस को चोरी कर लिए जाने के संबंध में थाना पटेलनगर पर अलग अलग अभियोग पंजीकृत कराए गए थे। चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दोनों घटनास्थल के आसपास व घटनास्थल के निकासी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाली गई तथा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जा रही थी।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को थाना पटेलनगर से चोरी गई दो मोटरसाइकिल तथा थाना डालनवाला से चोरी गई मोटरसाइकिल के पार्ट्स तथा दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद कफी पुत्र रौनक अली, मोहम्मद उवैस पुत्र लता फतअली निवासी शांति विहार, कारगी ग्रांट, थाना पटेल नगर देहरादून के रहने वाला है। जबकि मोहम्मद आबिद राव पुत्र मेहबूब राव मूल निवासी खान आलमपुरा, थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, (मोटर मैकेनिक) का रहने वाला है यहां निकट शिव मंदिर ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर देहरादून में रहता था। वहीं मोहम्मद गुलफाम पुत्र हाजी बाबू मूल निवासी मोहल्ला कटला थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का है, यहां मुस्लिम बस्ती, जामा मस्जिद कारगी ग्रांट, थाना पटेल नगर, देहरादून में रहाता था।
चारों शातिर किस्म के हैं जो खुले स्थान में खड़े वाहनों के लॉक तोड़कर चोरी करके उनके पार्ट्स बदल लेते हैं। जिसमें अभियुक्त मो. कफी प्रॉपर्टी डीलर एवं चोरी का मास्टर माइंड है। गुलफाम वाहन को काट कर बेचता था। आबिद वाहन के पार्ट्स बदलने में माहिर एवं अभियुक्त उवैश तुलाज इंस्टीट्यूट में बीटेक का छात्र है, जो मोहम्मद कफी के साथ रहकर वाहन चोरी करता था।