देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में बाढ़ से तबाही, कई घर व दुकानें बही

    0
    3

    उत्तराखंड में सोमवार रात भारी बारिश के चलते देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ के किनारे कई घरों मलबा समा गया। पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा को भी नुकसान पहुंचा है। यहां कई दुकानें बह गई। सौंग नदी उफान पर है और इससे खतरा बना हुआ है। रायपुर केशर वाला में सड़क का करीब 90 मीटर हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है। हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। राहत एवं बचाव दल मौके पर मौजूद हैं।

    बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी है। सोमवार रात तेज बारिश के बाद देहरादून जिले आपदा की चपेट में है। रायपुर क्षेत्र में मालदेवता चौकी से आगे केशरवाला मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ने व तेज बहाव के कटाव से सड़क का लगभग सस्ता 80-90 मीटर हिस्सा बह गया है, जिस कारण मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।

    देहरादून मसूरी मार्ग कुठाल गेट के पास व कई अन्य स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध है। देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए देहरादून से हरिद्वार की ओर आने व जाने वाले वाहनो को भानियावाला व नेपाली फार्म से डायवर्ट किया गया है।

    जिलाधिकारी सविनय बंसल ने रात को ही राहत एवं बचाव दलों को मौके पर रवाना कर दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। इसके अलावा लोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है।

    पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बारिश को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस टीम रात्रि से ही लगातार नदी, नालों के किनारे व संवेदनशील स्थानों में भ्रमण कर रही है। लोगों को सतर्क किया जा रहा है और नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी जा रही है। दून पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, साथ ही हर परिस्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।