कोरोना वायरस के भय से नहीं छुआ एक हफ्ते से अपना चेहरा : डोनाल्ड ट्रंप

0
489

वॉशिंगटन, व्हाइट हाउस में आयोजित एक बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस के डर से उन्होंने हफ्ते भर से अपना चेहरा नहीं छुआ है, यह ऐसी चीज है जिसे वह ‘मिस’ करते हैं।

व्हाइट हाउस में आयोजित बैठक में देश के प्रमुख हवाई सेवाओं के अध्यक्ष मौजूद थे। साउथवेस्ट, यूनाइटेड, अमेरिकन और जेट ब्लू के अध्यक्ष इसमें शामिल रहे। यह बैठक कोरोना वायरस पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। ये लोग तमाम नुकसान का सामना कर रहे हैं, क्योकि यात्री बड़े स्तर पर अपने टिकट रद्द करा रहे हैं। इसके बाद से ट्रंप ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं और लोग उनकी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन सेंटर ने लोगों की बार-बार चेहरे को छूने, आंख और नाक को हाथ लगाने से बना किया है जिससे संक्रमण न फैले। साथ ही बार-बार एंटीसेप्टिक से हाथ धोने की सलाह भी दी है। इस वायरस से संक्रमित लोग बड़ी संख्या में मर रहे हैं और यह 80 देशों में फलफूल चुका है।