रुद्रपुर: रुद्रपुर में एसबीआइ के एटीएम से दो हजार का नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
रामनगर निवासी शरीफ अहमद ने बताया कि उसने शुक्रवार शाम को रुद्रपुर के रवींद्र नगर स्थित एसबीआइ के एटीएम से 10 हजार रुपए निकाले थे। इस दौरन उसने देखा कि इनमें दो हजार रुपए का एक नकली नोट भी था। शरीफ अहमद ने जब इसकी शिकायत एसबीआई बैंक प्रबंधक से की तो उन्होंने कहा कि वह इसके लिए एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी से संपर्क करे। इसके बाद शरीफ ने एजेंसी से बी बात की, लेकिन वह उसे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। परेशान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
                




















































