Page 240

एटीएम कार्ड बदलकर निकाले युवक के 50 हजार

0

ऋषिकेश,  तीर्थनगरी ऋषिकेश में टप्पेबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । इसी श्रृंखला में 31 दिसंबर को टप्पेबाज ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 50,000 रुपये निकाल लिए। चंद्रेश्वर नगर निवासी पंडित राजेंद्र प्रसाद पुत्र पुरुषोत्तम दत्त पैन्यूली 31 दिसंबर को सुबह 9.00 बजे लक्ष्मण झुला मार्ग पर नागलिया पेट्रोल पंप के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गए थे, लेकिन पैसे नहीं निकले।

इसी दौरान एक युवक आया और उसने पैसे निकालने की बात कहकर राजेंद्र से उसका एटीएम कार्ड ले लिया, लेकिन एटीएम कार्ड लेने वाले युवक ने कुछ ही देर बाद उन्हें उन का एटीएम लौटा दिया और वे अपना एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन से बाहर आ गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से मैसेज आया कि 50,000 निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को भी उत्सुक घटना की सूचना दे दी है लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला ।घटना की रिपोर्ट कोतवाली मैं दे दिए जाने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

सर्दी का बढ़ा प्रकोप, तीर्थ नगरी के बच्चे बीमारियों की चपेट में

0

ऋषिकेश, सर्दी का कहर बच्चों पर बेहद भारी पड़ रहा है। सुबह-शाम बर्फीली शीतलहर और दोपहर को चटख धूप से बच्चे विभिन्न बीमारियों की चपेट मे आ रहे हैं। शीत लहर में महिलाओं और वृद्धों के साथ बच्चे सर्दी, जुकाम, वायरल और उल्टी दस्त आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। एम्स एवं राजकीय चिकित्सालय के साथ तमाम प्राइवेट हास्पिटलों इन दिनों ऐसे मरीजों की भरमार है।

बढ़ती सर्दी में थोड़ी सी लापरवाही बीमारी का कारण बनकर उभर रही है। एम्स हास्पिटल मे अपनी तीन माह की बच्ची को दिखाने आईं आवास विकास निवासी रश्मि घिल्डियाल का कहना था कि ठंड लग जाने की वजह से बच्ची दूध पीते ही उल्टी कर रही है और सो नहीं पा रही है। इसी तरह सुनीता शर्मा ने बताया कि उनकी पांच वर्षीय बेटी गुड़िया को ठंड लगने से पहले सिर दर्द हुआ फिर बुखार के साथ दस्त आ रहे हैं। शनिवार को ओपीडी में महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। इसी तरह तमाम लोग प्राइवेट नर्सिंग होम में बच्चों का इलाज करवा रहे हैं।

निर्मल आश्रम अस्पताल की बालरोग चिकित्सक डॉ. विदिशा त्रिपाठी का कहना था कि, “ठंड के मौसम में सुबह व शाम को शीतलहर और दिन भर चटख धूप खुलने से मौसम गड़बड़ा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है।” बकौल डॉ. विदिशा त्रिपाठी के अनुसार, “ठंड में बच्चों के हाथ-पैर व कान ढककर रखना चाहिए और खानपान में विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए ताकि बच्चों को ठंड न लग पाए। ठंड लगने से ही दस्त व बुखार की शिकायतें आ रही हैं।”

नववर्ष पर जाम में फंसकर हलकान रहे तीर्थनगरी के बाशिंदे

0

हरिद्वार,  तीर्थनगरी में लोगों की नववर्ष की सुबह का स्वागत जाम के झाम में फंसकर हुआ। जाम के कारण राजमार्ग समेत शहर के भीतर के मार्गों पर भीषण जाम के कारण लोग हलकान रहे। जाम के बाद भी चैराहों व सड़कों से पुलिस के जवान नदारत दिखाई दिए। जाम के कारण लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

सोमवार के दिन नववर्ष का पहला दिन तीर्थनगरी के लोगों व दूरदराज से आने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनकर आया। सुबह से ही जाम के कारण लोग हलकान रहे। तीर्थनगरी में नववर्ष मनाने के लिए भारी संख्या में लोगों का एक दिन पूर्व ही आगमन हो चुका था। वहीं नववर्ष के दिन स्नान पूर्णिमा होने के कारण स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी खासा इजाफा हो गया। जिस कारण तीर्थनगरी में जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया। जाम के कारण राजमार्ग समेत शहर के भीतर के मार्गों पर भी भारी जाम ने लोगों को परेशान किया।

राजमार्ग पर जाम के का असर उपनगरी कनखल में भी देखने को मिला। वहीं, शिवमूर्ति से लेकर हरकी पैड़ी तक स्थित भयावह रही। जाम का सबसे ज्यादा असर ललतारौ पुल से लेकर चण्डीघाट चैराहे तक देखने को मिला। जहां लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। आश्चर्यजनक यह की भीषण जाम के बाद भी चैराहे पर पुलिस का कोई भी जवान दिखाई नहीं दिया।

ललतारौ पुल पर सीओ की गाड़ी जाम में फंसने के बाद पुलिस हरकत में आई और जाम को खुलवाने के प्रयास किए। सीओ की गाड़ी निकलने के बाद स्थिति पूर्व की तरह हो गई। सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण ने जाम की समस्या को विकराल कर दिया। ललतारौ पुल से शिवमूर्ति की करीब पांच सौ मीटर का सफर तय करने में लोगों को आधे घंटे से भी अधिक का समय लगा। नववर्ष मनाने और पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के कारण एकाएक भीड़ का दवाब तीर्थनगरी में बन गया जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। बावजूद इसके जाम में फंसे लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस चैराहों व सड़कों से नदारत दिखाई दी।

नव वर्ष के शुभागमन पर परमार्थ निकेतन आये अनिल कपूर और फिल्म निदेशक डेविड धवन 

0

ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन में वर्ष 2018 के शुभागमन पर विविध आध्यात्मिक एवं पर्यावरण सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

नूतन वर्ष के अवसर पर हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निदेशक डेविड धवन, फिक्की के उपमहासचिव निरंकार सक्सेना जी, कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र शेखावत जी, चीफ एडवाॅइजर राज्य सभा डाॅ रामा स्वामी, राज्यसभा सांसद शशिकला एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभाग किया।

WhatsApp Image 2018-01-01 at 19.27.14

प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर एवं निदेशक डेविड धवनने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि, “सिनेमा के माध्यम से समाज मेेें जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होना चाहिये जिससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।”

परमार्थ निकेतन मे कई देशों से विदेशी सैलानियों का जमावड़ा परमार्थ निकेतन में लगा हुआ है। सब श्रद्धालुओं ने यज्ञ तो किया उसके पश्चात सभी लग गये स्वच्छता महायज्ञ में और सभी ने मिलकर गंगा के तटों को साफ किया ताकि नये वर्ष का स्वागत स्वच्छता को अंगीकर करते हुये करें।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रातःकालीन यज्ञ में ’इदम राष्ट्राय इदम नमम्’ ’इदम राष्ट्राय स्वाहः की आहूतियाँ समर्पित करते हुये कहा कि, “अब एक ही यज्ञ की जरूरत है वह है ’राष्ट्र यज्ञ’ और उस यज्ञ में और कुछ नहीं केवल अपने-अपने स्वार्थो की आहूतियाँ देनी है। अपने राष्ट्र को चमन बनाये रखने के लिये; राष्ट्र में अमन बनाये रखने के लिये हम सब को अपने-अपने स्वार्थों की आहूतियाँ देनी है। “

अनिल कपूर ने कहा कि, “हिमालय धरती पर स्वर्ग है और गंगा का पावन तट उस स्वर्ग की आत्मा है। यहां पर आकर जो आत्मिक शान्ति प्राप्त होती है उसे शब्दों में व्यक्त करना सम्भव नहीं हैं। मेरे लिये तो यह स्थान स्वर्ग तुल्य है।”

कहां बनी ड्राइवर की बेटी मिस इंडिया खादी

0

नैनीताल- उत्तराखण्ड की खुशबू रावत ने मिस इण्डिया खादी प्रतियोगिता का खिताब जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, खुशबू निफ्ट चंडीगढ में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही है और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होने ये सफलता हासिल की है, जबकि इससे पूर्व भी खुशबू मिस खादी हरियाणा का खिताब अपने नाम पर दर्ज करा चुकि है।

khusbu rawat

बीते साल ने प्रदेश को कई गोरवांवित क्षण दिये हैं जिसमें से साल के जाते जाते एक और गौरव प्रदेश के खाते में दर्ज हुआ है, नैनीताल के एक वाहन चालक की बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए मिस इंडिया खादी का खिताब जीत कर अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। खादी उत्पादों को प्रमोट करने के मकसद से केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मिस इंडिया खादी प्रतियोगिता के लिए राज्यवार विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में ऑडिशन कराए गए। इसमें दो सौ विश्वविद्यालयों के 50 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया। इनल ऑडिशन दिल्ली में हुआ। इसमें खुशबू रावत को विजेता घोषित किया गया, मूल रूप से अल्मोड़ा के भिकियासैंण के बघाड़ निवासी व भीमताल में विकास भवन में राजकीय वाहन चालक हीरा सिंह रावत व दीपाली रावत की बड़ी बेटी खुशबू रावत ने पहली से 12 वीं तक की शिक्षा नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से ग्रहण की। इसके बाद वह नॉदर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ में दाखिला लिया।जहां से उन्होने पलट कर पीछे नहीं देखा और सफलता उनके कदम चूमती रही, खुशबू आगे भी अपने कैौरियर के लिए गम्भीर है।

हर महीने के आखिरी रविवार केवल महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा

0

विगत वर्षो की भाँति देहरादून शहर में 31 दिसम्बर, 2017 की रात में हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की रीति पर इस बार यातायात निदेशालय ने रात को विशेषतः महिलाओं को बिना किसी भय के उनके गन्तव्य स्थान निःशुल्क छोड़ने के लिये शहर के चौराहों पर कुल 51 वाहनों को लगाया गया। 

WhatsApp Image 2018-01-01 at 18.52.11

31 दिसम्बर, 2017 रात 8.00 बजे से 1 जनवरी, 2018 की प्रातः 1.00 बजे तक शहर में 32 महिलाओं को उनके निवास स्थान तक यातायात निदेशालय के सुखद’’ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लगाये गये वाहनों से छुड़वाया गया। ’’सुखद’ पहल के अन्तर्गत डायल 100 नम्बर के अतिरिक्त यातायात निदेशालय द्वारा अन्य फोन नम्बर भी उपलब्ध कराये गये थेजिन पर बड़ी संख्या में महिलाओं की काल प्राप्त हुई काल मिलने के तुरन्त बाद महिलाओें को Pick & drop किया गया। यातायात व्यवस्था हेतु नियुक्त कर्मचारियों द्वारा शहर क्षेत्र में जाम की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होने दी गई।

जिन महिलाओं को उनके गन्तव्य स्थल तक छोड़ा गया उनसे फीडबैक प्राप्त किये गये। यातायात निदेशक ने बताया कि, “महिलाओं द्वारा ’’सुखद’’ प्रोजेक्ट की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुये भविष्य में इसे जारी रखने की अपील की गयी। वर्ष 2018 में प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को केवल महिलाओं के लिये इस सेवा को शुरु किया जायेगा।”

इस सेवा का लाभ केवल महिलाओं को प्राप्त होगा, इस सेवा के अन्तर्गत शहर क्षेत्र के अलग-अलग 10 स्थानों पर 10 बिक्रम व 10 छोटे वाहन उपलब्ध  रहेगे।   

नया साल मनाने गंगा की शरण में पहुंचे सैलानी

0

हरिद्वार। नए साल के मौके पर पर्यटक कई पिकनिक स्टेशनों पर पहुंचकर उसका जश्न मनाते हैं। इस दौरान न केवल होटल और लॉज फुल रहते हैं, बल्कि सड़कों पर भी बाकी दिनों के मुकाबले वाहनों की संख्या ज्यादा रहती है। लेकिन इस बार पर्यटक धर्मनगरी में स्थित हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

उत्तराखंड की खूबसूरती और उसके प्रकृतिक सौंदर्य को जानने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक वहां आते हैं। नए साल के मौके पर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। वहीं, पर्यटक धर्मनगरी में नए साल की शुरुआत आस्था की डुबकी लगाकर कर रहे हैं। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है। नए साल के मौके पर देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं।
नए साल के चलते शहर के ज्यादातर होटल और धर्मशालाएं करीब पूरी तरह से भर गई हैं। होटल व्यवसायी आनन्द ने बताया कि होटल करीब पूरा भर चुका है।
शहर में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है। एसपी सीटी ममता वोहरा ने बताया कि नए साल के मौके पर हुड़दंग करने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अक्सर बाजारों और मॉल के आसपास लोग हुड़दंग करते हैं, जिसे रोकने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी।
गौरतलब है कि नए साल के जश्न में हरिद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लोग देश-विदेश से आकर जश्न मनाकर रहे हैं। लेकिन खुशी की बता तो यह है कि सैलानी पवित्र हर की पैड़ी पर पहुंचकर स्नान करके अपने आने वाले साल के लिए मां गंगा से दुआ मांग रहे हैं।

कॉलेजों के 200 मीटर के दायरे में शराब ठेकों पर लगेगी रोक : धन सिंह

0

हरिद्वार। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन के शीर्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए सुपर 100 की शुरुआत करेगी। साथ ही राज्य के चयनित 50 बच्चों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में भेजने के लिए कोचिंग पर पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त कॉलेज अभियान के तहत शीघ्र ही विधेयक लाया जाएगा। इसमें किसी भी डिग्री कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में शराब का ठेका खोलने पर प्रतिबंध होगा।

सिंह ने रविवार को डाम कोठी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने सुपर 30 कोंचिंग पर 80 लाख खर्च किए। इन तीस बच्चों में से 28 का आईआईटी में चयन हुआ। इससे उत्साहित होकर शिक्षा मंत्रालय अब सुपर 100 लाॅच करने जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश के बच्चों में से चयन परीक्षा के आधार पर 100 बच्चों का चयन होगा। उनको एमबीबीएस, आईआईटी तथा आईआईएम की चयन परीक्षा के लिए कोचिंग दिलाई जाएगी। इसके अलावा योग्यता के आधार पर 50 विद्यार्थी छांटे जाएंगे, जिनको आईएएस और आईपीएस की कोचिंग दिलाई जाएगी। सभी जिलों के डीएम व एसएसपी सहित आईएएस अधिकारी समय-समय पर इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग ने नशा मुक्त कॉलेज का अभियान शुरू किया है। इसके तहत राज्य से बाहर के सभी विद्यार्थियों का वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से वेरिफिकेशन कराया जाएगा। इसके अलावा सभी डिग्री कॉलेजों के 200 मीटर के आसपास शराब का कोई ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। इसके लिए सरकार शीघ्र ही विधेयक लाएगी। 

सात दिवसीय प्रदर्शनी शुरु, उत्तराखंड की खूबसूरती और संस्कृति की दिखेगी छाप

 ऋषिकेश। उत्तराखंड में प्राकर्तिक सौंदर्य और संस्कृति की कोई कमी नहीं है यही कारण है की यहाँ साल भर पर्यटक दूर दूर से इन प्राकर्तिक नज़रों का लुफ्त उठाने यहाँ पहुंचते है, उत्तराखंड को पर्यटन के मानचित्र में लाने के उद्देश्य से ऋषिकेश के एक निजी होटल में 7 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमे फोटोग्राफी के शौकिनो को आपस में जोड़ कर उत्तराखंड की ख़ुसूरती को कैमरे में कैद करने और इसे दुनिया के सामने लाने का अनूठी कोशिश की जा रही है।

photo workshop

उत्तराखंड में फोटोग्राफी  के लिए असीम सम्भावनाये है कल कल बहती गंगा, राजा जी पार्क के जीव जंतु और कई आश्रम और खुबसुरत झरने , लेकिन आपदा ने पर्यटन व्यवसाय की कमर ही तोड़ दी थी , अब स्थति पहले से बहुत बेहतर है लेकिन यहाँ के प्रचीन विरासत और धरोहर अभी भी दुनिया के नजर से दूर है जिसको कैमरे के लेंस के जरिये दुनिया के सामने लाने के उदेश्य को लेकर ऋषिकेश के एक निजी होटल में अंतरास्ट्रीय टाइम मैगजीन के ख्याति प्राप्त भारत के जाने माने फोटोजर्नलिस्ट एवम जुनूनी फोटोग्राफर राकेश सहाय की याद में एक फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चांद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, तो वहीँ प्रदर्शनी देखने आये लोगों को भी फोटो काफी पसंद आ रही है।

उत्तराखंड में अलग-अलग संस्कृति देखने को मिलती है यहाँ के युवाओ में फोटोग्राफी के प्रति नया नजरिया पैदा करने में इस तरह की प्रदर्शनी कारीगर साबित हो सकती है. कार्यक्रम के आयोजक और जाने माने फोटोग्राफर डॉ मनोज रांगड़ ने बताया बताया कि ओशो मल्टी सर्वसेस की मदद से ये 7 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिनमे उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों और संस्कृति को फोटो के माध्यम से दिखने की कोशिश की गई है, उन्हीने बताया कि इस प्रदर्शनी को लोगों द्वारा बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे वो बेहद उत्साहित है। इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड की विरासत के रूप में पुरानी टिहरी के फोटोग्राफ्स और उत्तराखंड के खूबसूरत बुग्याल और पर्यटक स्थल को दिखाया गया है। उत्तराखंड हमेसा ही पर्यटकों के लिए पहली पसंद रहा है ,यहाँ विदेशी पर्यटकों के साथ साथ एडवेंचर स्पोर्ट के लिए भी साल भर पर्यटक आते रहते है। आपदा के बाद आये गतिरोध को कम करने के लिए ऋषिकेश में चल रही ये मुहीम काफी कारगर साबित होगी।

एक बार फिर होगी सीएम रावत के सम्पत्ति की जांच

0

उत्तराखंड राज्य में मार्च में भारतीय जनता पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य के सीएम को एक और बड़ा झटका मिला है। भारतीय चुनाव आयोग ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्स डिपार्टमेंट से कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा उनके चुनाव हलफनामे में घोषित अचल संपत्तियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए।

प्रदेश के पूर्व भाजपा नेता और गढवाल मंडल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन रघुनाथ नेगी ने  30 अक्टूबर 2017 को चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र भेजा था। इस शिकायती पत्र में नेगी ने आरोप लगाया था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव 2017, 2014 (उप चुनाव) और 2012 के दौरान नामांकन करते समय जो हलफनामा पेश किया उसमें सम्पत्ति और उम्र को लेकर गलत जानकारी दी गयी है । नेगी की शिकायत के अनुसार मुख्यमंत्री ने हलफनामे में आवासीय भूखंडों का जिक्र किया है, जिसकी कीमत करीब 9,56,000 रुपये दखाई गयी है। नेगी के अनुसार यह जनाकारी गलत है  क्योंकि संबंधित भूखंड दिखाई गयी कीमत से कई गुणा अधिक की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी उम्र 54 साल दिखायी है जो गलत है। इस तरह नेगी के शिकायतीपत्र में सीएम पर आयोग और प्रदेश की जनता से सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी थी।

चुनाव आयोग ने इस  पत्र का संज्ञान लिया है और सीएम की संबंधित सम्पत्ति के पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लिया है ।इसके लिये केन्द्रीय चुनाव आयोग में अंडर सेक्रेट्री संतोष कुमार की ओर से केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को पत्र लिखा गया है और जांच के लिये कहा गया है। बता दें कि चुनाव आयोग के शपथपत्र में गलत सूचना देने पर इसे जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125ए का उल्लंघन समझा जाता है। इसके लिए छह माह की कैद और अर्थदंड का प्रावधान है।

दूसरी तरफ, सीएम के मींडिया कोऑर्डनिटेर दर्शन सिंह रावत का कहना है कि ”अगर किसी ने सीएम के खिलाफ नोटिस दायर किया है तो उसपर आयोग अपना काम करेगा।रही बात आरोपों की तो सीएम आज से चुनाव नहीं लड़ रहे और वह हर साल अपना लिखित हलफनामा देते हैं, रही बात गलत सूचना देने की यह तो वक्त ही बताएगा।रावत ने कहा कि, “सीएम ने अपने हलफनामा में किसी तरह की कोई भी जानकारी गलत नहीं दी गई है और उनपर लगाये गये सभी आरोप निराधार है।”